आलोट
सीबीएसई द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 12 जनवरी से सोनीपत हरियाणा में आयोजित होगी जिसमें श्री महावीर विद्यालय की छात्रा साक्षी मीणा वेस्ट जोन की टीम मैं 70 किलोग्राम वेट केटेगरी में भाग लेगी ।साक्षी ने वेस्ट जोन प्रतियोगिता जो अलवर राजस्थान मैं आयोजित की गई थी जिसमें अपनी वेट कैटेगरी मैं सिल्वर मेडल जीता था अब। राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करेगी । शाक्षी की इस उपलब्धि पर विधालय के प्राचार्य श्री रामनरेश शर्मा एवम समस्त स्टाफ ने शुभकामनाएं दी

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।