नागदा जं.। राहुल गांधी जी द्वारा निकाली जा रही भारत जोडो यात्रा का मध्यप्रदेशके बुरहानपुर जिले के गांव बोदरली से यात्रा प्रदेश में प्रवेश करने के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ जी, यात्रा प्रभारी व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह जी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष गोविन्दसिंह जी, पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरूण यादव, पूर्व मंत्री जीतु पटवारी, विधायक दिलीपसिंह गुर्जर सहित हजारों की संख्या में यात्रा का अगवानी कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने कहा कि आज देश की एकता, अखण्डता एवं भाईचारे को खतरे पैदा हो गया है साम्प्रदायिक शक्तियों ने देश के साम्प्रदायिक सौहार्द जो देश की विशेषता थी अनेकता में एकता भारत की विशेषता थी जो टुटने की कगार पर है देश की सच्चाई को जनता के सामने नही रखते हुए झुठ को परोसा जा रहा है युवा रोजगार व जनता महंगाई की बात करती है तो मोदी, अमित शाह हिन्दु धर्म खतरे में है देश खतरे में है की मीठी गोली जनता को खिलाकर ध्यान भटकाते है आज राहुल गांधी देश को एकजुट रखने के लिए 3509 किमी की पैदल यात्र पर निकले है जो देश की एकता व अखण्डता को मजबुत करेगें।
29 नवम्बर को भारत जोडो यात्रा के उज्जैन आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजनता से अनुरोध किया है कि राहुल गांधी जी का यात्रा को सफल बनाये व जो भी यात्रा में शामिल होने का इच्छुक है वहाां विधायक कार्यालय नागदा व खाचरोद पर आकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाये।

राधेगुरु मोकड़ी
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।