रेलवे पुलिस में पदस्थ अनोखीलाल वर्मा ने फिर रोशन किया अपने गांव व क्षेत्र का नाम.

खेल खबर फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश

 

राष्ट्रीय स्तर पर दौड़ प्रतियोगिता में प्राप्त की दोहरी स्वर्णिम सफलता

 

लोकतंत्र उदघोष आकाश कुशवाह नालछा :- बगड़ी के समीपस्थ ग्राम सगड़ी निवासी रेलवे पुलिस में पदस्थ अनोखीलाल वर्मा ने नाशिक में आयोजित दूसरी राष्ट्रीय वेटरन्स स्पोर्ट्स एंड गेम्स चैम्पियनशीप में 800 मीटर एवं 1500 मीटर दौड़ प्रगियोगिता में भाग लेकर दोनो ही इवेंट में प्रथम स्थान प्राप्त कर दोहरी स्वर्णिम सफलता प्राप्त करते हुए अपना व अपने गांव व जिले का नाम रोशन किया ओर चेम्पियनशिप में प्रदेश का मान बढ़ाया अनोखीलाल वर्मा की इस उपलब्धी पर समाजजनों ओर ग्रामवासियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाईयां दी

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *