रेल सुविधाओं के सुझावों पर जनप्रतिनिधि गंभीर नहीं 17 सांसदों को आमंत्रित किया केवल चार ही बैठक में आए

उज्जैन फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार

लोकतंत्र उद्धघोष : सी एल जैन -उज्जैन रेल सुविधाओं में विस्तार के सुझावों को लेकर दो दिन पहले रतलाम रेल मंडल के दायरे में आने वाले संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक द्वारा मीटिंग आयोजित की गई थी। यह औपचारिक बनकर रह गई। दरअसल मीटिंग के लिए 17 सांसदों को आमंत्रित किया गया था और इसमें केवल चार सांसद ही आए। 5 ने अपने प्रतिनिधि बैठक में भेज दिए। सात सांसद नहीं गए।

करीब तीन साल बाद पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल में शामिल संसदीय क्षेत्रों के सांसदों की रेलवे महाप्रबंधक के साथ बैठक रतलाम में रखी गई थी। इसमें महज 4 सांसद ही उपस्थित रहे। रतलाम रेल मंडल के सांसदों और पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक अशोक कुमार मिश्र की मीटिंग औपचारिक बनकर रह गई। रेलवे ने मीटिंग में 17 सांसदों को आमंत्रण/सूचना भेजी थी। इसमें से सिर्फ सुधीर गुप्ता (मंदसौर), जीएस डामोर (रतलाम), शंकर लालवानी (इंदौर) और रतनसिंह राठौर (पंचमहल-गुजरात) ही पहुंचे। जानकारों के मुताबिक ऐसी बैठक में अफसर सुझाव मांगते हैं, आश्वासन दे देते हैं। इसलिए सांसदों की रुचि नहीं रही।

बैठक में महाप्रबंधक मिश्र ने मंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। मंडल रेल प्रबंधक रजनीश कुमार ने प्रेजेंटेशन से उपलब्धियों की जानकारी दी। सांसदों ने कहा मंडल को 2200 करोड़ से अधिक का रिकॉर्ड बजट मिला है। इसका अच्छी तरह उपयोग किया जाए। महाप्रबंधक ने सभी सांसदों और सांसद प्रतिनिधियों के मुद्दों को सुना और आश्वस्त किया कि सुझावों पर विचार करके उचित निर्णय लिया जाएगा।

यह सांसद नहीं आए- साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर (भोपाल), महेंद्र सिंह सोलंकी (देवास), गजेंद्र पटेल (खरगोन), जसवंत सिंह भाभोर (दाहोद), कनकमल कटारा (बांसवाड़ा), धर्मेन्द्र प्रधान, कविता पाटीदार।
इन सांसदों ने भेजे प्रतिनिधि – अनिल फिरोजिया (उज्जैन) ज्ञानेश्वर पाटील (खंडवा), छतरसिंह दरबार (धार), सुमेरसिंह सोलंकी (बड़वानी), सीपी जोशी (चित्तौडग़ढ़)।
इन विषय पर बात

नीमच-रतलाम, इंदौर-देवास-उज्जैन, रतलाम-इंदौर वाया फतेहाबाद का दोहरीकरण, नीमच-रतलाम खंड, इंदौर-देवास-उज्जैन, रतलाम-इंदौर वाया फतेहाबाद, उज्जैन-फतेहाबाद खंड का दोहरीकरण, इंदौर-दाहोद, नीमच-बड़ी सादड़ी, रतलाम-बांसवाड़ा नई रेल लाइन महू सनावद आमान परिवर्तन, उज्जैन में क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान का निर्माण शुरू करने इंदौर स्टेशन का पुर्नविकास कोटा-नागदा मेमू ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने,

भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में सामान्य श्रेणी के डिब्बे बढ़ाने, चित्तौडग़ढ़-रतलाम ट्रेन का दाहोद तक विस्तार, उज्जैन-दाहोद मेमू में कोच बढ़ाना उज्जैन स्टेशन के गदा पुलिया के पास नया अंडर ब्रिज, बामनिया स्टेशन पर आरओबी का निर्माण मेघनगर समेत मेल व एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव वाले स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर कवरशेड लगगाना रामदेवरा के लिए वाया चित्तौडग़ढ़ एक नई ट्रेन चलाने,

कोविड के दौरान मंडल के जिन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव समाप्त किए गए थे, उन्हें फिर से प्रारंभ करना 19023/24 मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर जनता एक्सप्रेस को फिर से चलाना, इंदौर-उदयपुर ट्रेन का शंभूपुरा और चंदेरिया स्टेशन पर मेवाड़ एक्सप्रेस का ठहराव अमृत भारत स्टेशन योजना में जावरा को शामिल करना।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *