आलोट-(विनय निगम)भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में कल 19 दिसंबर को किसान गर्जना रैली रामलीला मैदान में आयोजित होगी जिसमें किसानों द्वारा सरकार के समक्ष फसलों के सही दाम किसानों को मिले किसान को नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाए और भी कई मुद्दे हैं जिस पर सरकार अपना फैसला किसानों के हित में करें
इस रैली में पहुंचने के लिए मालवा प्रांत के सदस्य आदरणीय डूंगर सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में बड़ौद क्षैत्र से किसान संघ दिल्ली के लिए आलोट से ट्रेन में बैठने आए थे जिसके स्वागत सम्मान के लिए भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में सभी किसानों का स्वागत बस स्टैंड से रैली के रूप में कारगिल चौराहे पर पहुंचकर स्वागत सम्मान किया गया एवं व्यवस्थित ट्रेन में बिठाकर दिल्ली के लिए रवाना किया गया जिसमें उपस्थित किसान संघ आलोट के सभी सम्मानित किसान उपस्थित हुए रमेश जी मालवी किशोर सिंह परिहार महेंद्र जी निगम कमल सिंह परिहार गोविंद सिंह परिहार कुशाल सिंह परिहार बंकट पाटीदार और भी कई किसान उपस्थित हुए

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।