राकेश डूंगरवाल पेटलावद काफी समय के बाद चुबने वाली शीतलहर ने दिसंबर के अंतिम सप्ताह में मौसम में ठंडक घुल गई जो कि अभी तक जारी है जिससे वातावरण में नमी हो गई इस सीजन की पहली ठंड से जनजीवन प्रभावित हो गया है इसे दिनचर्या बदल गई है
ठंड के असर से बाजारों में गर्म व ऊनी कपड़ों की दुकानों पर ग्राहकी एकाएक बढ़ गई बाजार से लोगों को ऊनी वह गर्म कपड़े मफलर स्वेटर टोपे मुजै जूते वह साल की डिमांड बढ़ गई है दूसरी और चाय की दुकानों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है दिसंबर माह के अंत में पहली बार ठंड ने दस्तक दी ठंड से फसलों को फायदा होगा ठंड के कारण जगह-जगह अलाव भी चलना शुरू हो गया है जिससे लोग टोली बनाकर तापते हैं और ठंड भगाने का जतन करते

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।