लाख जतन कर लो मामा, आपकी योजनाए व बड़े-बड़े वादे नही पँहुच रहे आम जन तक..

खरगोन फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश राजनीति

विकास कार्यों को लेकर सरकार लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत कुछ और ही हे आज भी ऐसे गांव है जो सीएम की मुख्य धारा से कोसो दूर है

खरगोन,भगवानपुरा:-संजय यादव बाबा

विकासखण्ड के कुछ ग्राम आज भी ऐसे है जो शासन की मुख्य योजनाओं से वंचित है।

विकास कार्यों को लेकर सरकार लाख दावे कर ले लेकिन हकीकत कुछ और हे आज भी ऐसे गांव है जो मुख्यधारा से जुड़ने से पिछड़ रहे है। इस और न जिम्मेदारों का ध्यान है और न ही जनप्रतिनिधियों का। इसी समस्या को लेकर ग्राम देवनलिया पंचायत के सतीपडावा में 6गांवों के ग्रामीणजन एकत्र हुए। ग्रामीणों ने बताया कि सतीपडावा में बिजली की समस्या लम्बे समय बनी हुई है विभाग ने 16 विद्युत पोल लगा दिए है लेकिन तार नही डाले गए जिसे करीब 12साल हो गए इसी के चलते अंधेरे में रहने को मजबूर है ग्रामीण। वहीं सतीपडावा में 600 आबादी वाला गांव है जहां करीब 80 मकान से अधिक मकान है यहां शासन की और से कपिलधारा के कुए बना दिये गए बिजली नही होने से किसान सिचाई से वंचित हो रहे है। ग्राम मोहदढ़ में बिजली व सड़क नही होने से ग्रामीणों को बड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ता है।खराब रास्ते के चलते एम्बुलेंस वाहन भी समय पर नही पहुचता है जिससे मरीज या गर्भवती महिला की जान पर आ बनती है।

 

ग्रामीण गर्भवती महिला को मोटरसाइकिल या झोली में डालकर अस्पताल तक भिजवाते है। ग्राम के कालिया रणछोड़ तुकाराम रमेश जगह नवलसिंह आदि ने बताया कि आजादी से लेकर आजतक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हो रहे है एक तरफ सरकार नलजल योजना के तहत सभी ग्रामों में पेयजल टँकी का निर्माण कर रही है लेकिन इससे हमारा गांव अछूता है। सतीपडावा में भीषण जलसंकट की समस्या से ग्रामीणों को सालों साल गुजरना पड़ता है यहां भी ग्रामीणों ने पेयजल टँकी निर्माण की मांग की। इसके साथ ही वहां के लोगों का कहना है यदि हमारी समस्याओं का निराकरण शीघ्र नही किया गया तो खरगौन में कलेक्टर कार्यालय घेराव कर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *