खाचरोद। 8 दिसंबर को प्रधानमंत्री आवास योजना एवं पीएम स्व निधि योजना के हितग्राहियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह जी चौहान द्वारा हितलाभ वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण क्षेत्रीय विधायक श्री दिलीपसिंह जी गुर्जर के मुख्य आतिथ्य में नगर पालिका खाचरौद के सभाकक्ष में हितग्राहियों को दोपहर 2 बजे से दिखाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविंद भरावा ने की।
इसके पूर्व अतिथिगणों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत 4 करोड 80 लाख की लागत से निर्मित 192 आवासों का लोकार्पण कर हितग्राहियों को ग्रह प्रवेश कराया एवं लगभग 60 आवासों का भूमिपूजन किया गया। साथ ही पीएम स्वनिधि के 19 हितग्राहियों को दो लाख सत्तर हजार की राशि के स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। अंत में आभार मुख्य नगर पालिका अधिकारी जे.आर. माथुर ने माना।
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहनलाल ठन्ना, अनुविभागीय अधिकारी पुरुषोत्तम कुमार, उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, पार्षदगण दशरथ वाक्तारिया, प्रकाश डाबी, नारायण मंडावलिया, राकेश राठौर, पार्षद प्रतिनिधिगण संजय नंदेड़ा, राहुल मेहता, राजेंद्र धाकड़, लखन गोहर, बाबू नागर, राजेन्द्र पंड्या, फारूक अली, भाजपा नेता राधेश्याम बम्बोरिया, उपयंत्री बी.एल. पाटीदार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

राधेगुरु मोकड़ी
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।