स्वच्छ, सुन्दर और सुरक्षित बने वाटर फाॅल बनाना हमारा लक्ष्य : गोविंद सिंह राजपूत
लोकतंत्र उद्धघोष प्रशान्त कसेरा-भोपाल राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने अधिकारियों के साथ राहतगढ़ वाटर फाॅल में चल रहे सौंदर्यकरण एवं निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने कहा कि राहतगढ़ वाटर फाॅल हमारी ऐतिहासिक धरोहर है जिसे सजाना और संवारना हमारा काम है। जिसको लेकर राहतगढ़ वाटर फाॅल को स्वच्छ, सुन्दर और सुरक्षित बनाने के लिये लगातार कार्य चल रहा है। जगह-जगह पर नव निर्माण कार्य तथा सुरक्षा के लिये पाईप की रैलिंग लगाई जा रहीं है। पर्यटकों को आकर्षित करने के लिये अच्छे से अच्छी व्यवस्था तथा पेटिंग की जा रही है। श्री राजपूत ने कहा कि राहतगढ़ वाटर फाॅल इतना सुन्दर पर्यटक स्थल बनेगा जिसे देखने के लिये प्रदेश से लोग आयेंगे जल्द ही यह कार्य पूरा हो जायेगा।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।