श्योपुर:-संजय यादव बाबा
समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विजयपुर में दो दिवस में कुल 177 नसबंदी ऑपरेशन दो टीमों द्वारा किये गये है तथा सभी ऑपरेशन सफलतापूर्वक कर सभी महिलाओं को उनके घर सकुशल भेजा गया है। विजयपुर में मौजूद सीएमएचओ डॉ.बीएल यादव ने कहा है कि अव्यवस्थाओं के बीच ऑपरेशन किये जाने संबंधी जो खबरे चल रही है, वह भ्रामक है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की असत्य एवं तथ्यों से परे खबरो से आम व्यक्ति में गलत संदेश जाता है तथा परिवार नियोजन जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम को प्रभावित करता है। उन्होंने कहा कि गत 08 दिसंबर को दो टीमों द्वारा 77 तथा आज 09 दिसंबर को दो टीमों द्वारा 100 नसबंदी ऑपरेशन किये गये है। गाइडलाइन के अनुसार नसबंदी ऑपरेशन रात में नही किये जाते, सिर्फ शाम 06 बजे तक ही किये जाने का प्रावधान है और विजयपुर में तो आज ऑपरेशन दोपहर ढाई बजे ही खत्म कर लिये गये थे। ऐसे में महिलाओं के ठंड में सिकुडने, ठिठुरने जैसी बाते बेमानी है। उन्होंने बताया कि गाइडलाइन के अनुसार एक टीम द्वारा 50 से अधिक ऑपरेशन नही किये जाते है, इसलिए दो टीमें लगाकर सुबह 08 बजे से ऑपरेशन शुरू किये जाते है तथा जिन महिलाओं को ऑपरेशन हो जाता है, उन्हें डेढ घंटे आर्ब्जरवेशन में रखने के बाद घर जाने दिया जाता है। विजयपुर में जच्चा वार्ड में 30 तथा ऑक्सीजन वार्ड जो कि कोरोना के समय तैयार किया गया था, उसमें भी 30 बेड लगे है, इसके अलावा एनआरसी के बेड अतिरिक्त है। ऑपरेशन के पश्चात् महिलाओं को इन बेड पर शिफ्ट किया गया है तथा डेढ घंटे छुट्टी दे दी जाती है, यही क्रम बना रहता है। ऐसे में गैलरी में या फर्श पर नसबंदी वाली महिलाओं को लिटाने जैसी खबरे बेबुनियाद है। उन्होंने कहा कि वे खुद ऑपरेशन के समय विजयपुर अस्पताल में मौजूद रहे है। नसबंदी कराने आने वाली महिलाओं के साथ आगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता तो आती ही है साथ ही उनके घर परिवार की महिलाएं भी साथ में आती है। यह महिलाएं यहां-वहां बैठी रहती है न कि नसबंदी ऑपरेशन वाली महिलाएं, ऑपरेशन वाली महिलाओं के लिए पर्याप्त संख्या में बेड, चादर, कंबल सभी उपलब्ध है। इसके अलावा नसबंदी ऑपरेशन वाली महिलाओं को रात में अस्पताल में नही रखा जाता है, बल्कि ऑपरेशन के डेढ घंटे बाद छुट्टी देकर घर भेज दिया जाता है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।