सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ में अब तक 31 हजार आहुतियां संपन्न
सी. एल. जैन – इंदौर, विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम पर चल रहे चैत्र नवरात्रि महोत्सव में
ललिता पंचमी के उपलक्ष्य में आश्रम की यज्ञशाला में चल रहे सग्रहमख शतचंडी महायज्ञ में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य एवं आचार्य पं. राजेश शर्मा, पं. राहुल कृष्ण शास्त्री एवं पं. योगेश पाराशर के निर्देशन में ललिता सहस्त्रार्चन से विशेष आहुतियां समर्पित की गई।
महायज्ञ में अब तक 31 हजार आहुतियां संपन्न हो चुकी हैं। 21 विद्वानों के मार्गदर्शन में 22 यजमान युगलों ने आज विश्व शांति एवं जन कल्याण की कामना से आहुतियां समर्पित की।
आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा, पं. दिनेश शर्मा एवं रमेशचंद्र राठौर ने बताया कि रविवार को ललिता पंचमी पर महायज्ञ में ललिता सहस्त्र नामावली द्वारा स्वाहाकार की मंगल ध्वनि के बीच मालपुए, खीरान, गन्ना, त्रिमधु, पान, शहद एवं मां को प्रिय व्यंजनों की आहुतियां समर्पित की गई।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।