झारडा राहुल पोरवाल।
क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चौहान के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभीन्न 8 ग्रामों के पहुॅच मार्ग निर्माण को लेकर अनुपूरक बजट में स्विकृति करवाई गई। जानकारी देते हुए भाजपा मीड़िया प्रभारी ओम सोनी के द्वारा बताया गया कि विगत काफी समय से विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणजनों के द्वारा इन ग्रामों के पहुॅच मार्गो को लेकर लगातार विधायक चौहान के सामनें मांग रखी जा रही थी जिसको लेकर विधायक चौहान के द्वारा विधानसभा के विभीन्न ग्रामों में सौगात देते हुए ग्राम गेलाखेड़ी रोड़ से छज्जूखेड़ी कांकड़ तक मार्ग की लंबाई 2 किमी निर्माण राशि 2.50 करोड़, ग्राम बरखेड़ा बुजुर्ग से मकोडिया (व्हाया~हिंगोनिया) मार्ग की लंबाई 2 किमी निर्माण राशि 2.50 करोड, ग्राम डोंगला से लसूडीया श्रीपथ मार्ग की लंबाई 2 किमी निर्माण राशि 2.50 करोड़, ग्राम नागपुरा से माऊखेड़ी मार्ग लंबाई 2 किमी निर्माण राशि 2.50 करोड़, ग्राम धाराखेड़ा से पार्वती मंदिर रोड मार्ग लंबाई 1 किमी निर्माण राशि 1.25 करोड़, ग्राम लोटिया जुनार्दा डामर रोड से 132 के. व्ही. विद्युत केंद्र तक मार्ग लंबाई 1 किमी निर्माण राशि 1.25 करोड, ग्राम कंथारी से झांगरी मार्ग लंबाई 1 किमी निर्माण राशि 1.25 करोड़, ग्राम कुंडीखेड़ा से निमखेड़ा मार्ग लंबाई 1 किमी निर्माण राशि 1.25 करोड़।
इस प्रकार से विभीन्न 8 ग्रामों के 12 किलोमीटर पहुंच मार्ग का निर्माण 15 करोड की लागत से करवाये जाने कीे स्विकृति करवाई इसकी जानकारी मिलते ही भाजपा झारड़ा मंड़ल अध्यक्ष तेजू सिंह चौहान, ग्रामीण मंड़ल अध्यक्ष संजय सिंघानिया, जिला मंत्री शिवनारायण सूर्यवंशी, जनपद अध्यक्ष कृष्णा सूर्यवंशी, जिला उपाध्यक्ष पदम सिंह पटेल भाजपा कार्यकर्ताओं तथा ग्राीमणजनों में हर्ष की लहर दौड़ गई तथा उनके द्वारा यह सौगात प्रदान करवानें पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष तथा क्षेत्र के विधायक बहादुर सिंह चौहान का आभार व्यक्तकर बधाई दी गई।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।