“भारत जोड़ो यात्रा” में “विधायक विशालजी पटेल” के नेतृत्व में “ब्लॉक व नगर कांग्रेस कमेटी गौतमपुरा” एवं देपालपुर विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता सम्मिलित होकर माननीय “राहुल गांधी जी” के साथ यात्रा में चले व उनको तस्वीर भेंट की जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की फोटो के साथ अचलेश्वर महादेव मंदिर का फोटो गौतमपुरा की परंपरा हिंगोट युद्ध की स्मृति को चिन्हित किया गया जिसकी राहुल गांधी ने प्रशंसा की यात्रा में पूर्व मंत्री एवं राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह, राज्यसभा सांसद व सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तंखा पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ,जिला प्रभारी महेंद्र जोशी मोहन चौधरी व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी गौतमपुरा से सैकड़ों कार्यकर्ता विधायक विशाल जी पटेल के नेतृत्व में भारत जोडो यात्रा में सम्मिलित हुए।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।