सांसद के समक्ष औरों को भी दिया प्रेरक संदेश
बड़वानी,खरगोन से विशेष खबर बाबा यादव
खरगोन में परिणय सूत्र में बंधने जा रहे नव दंपती दीपेश व श्वेता द्वारा विवाह पूर्व सीकल सेल एनीमिया की जांच कराई।लोकसभा क्षेत्र के सांसद गजेंद्र सिंह पटेल के समक्ष नवदम्पति ने समाज में सीकल सेल एनीमिया के प्रति जागरूकता का प्रेरक संदेश दिया। विदित हो कि कुछ समय पूर्व प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल द्वारा विवाह पूर्व प्रत्येक दंपत्ति को सीकल सेल एनीमिया की जांच करवाने के लिए आव्हान किया गया था। साथ्ज्ञ ही समाजसेवी सुषीला देवी उमरावसिंह पटेल सेवा संस्था खरगोन-बड़वानी द्वारा भी सीकल सेल एनीमिया मुक्त अभियान के तहत क्षेत्र में जागरूकता के लिए कार्य किया जा रहा है। सुशीला देवी उमरावसिंह सेवा संस्थान द्वारा इस पुनित कार्य के लिए नवयुगल को सम्मानित कर व मंगलमय वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं व बधाई देते हुए आमजनों से आग्रह किया गया कि समाज भी इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक हो और पूर्व सीकल सेल की जांच अवश्य करवाएं व समाज में जागरूकता संदेश दें।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।