देपालपुर अखिल भारतीय हरिवंश कीर समाज के लोगों ने कीर समाज की धरोहर विरांगना मां पूरी बाई कोकिया याद माँ पूरी बाई के 311 वे जन्म उत्सव धूमधाम से मनायायुवा नेता विशाल चाँदना ने बताया की वीरांगना माँ पूरी बाई कीर की चित्र पर माल्यार्पण किया विरंगना पूरी बाई इतिहास बहुत बड़ा है उन्होंने राजा महाराजाओं के समय डकैतों से लोहा लिया दरबार में उनकी वीरता का बखान किया माँ वीर पूरी बाई साहसी एवं जनहित की महत्वकांक्षी महिला थी जिसने समाज का नाम रोशन किया इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ समंदर सिंह कीर अर्जुन कीर सीताराम कीर रमेश कीर संतोष कीर सुभाष कीर जीवन कीर अंतिम कीर नितेश कीर अंकित कीर रोहित कीर कान्हा कीर विवेक चाँदना आदि समाज के लोग मौजूद थे

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।