किशनगढ़ ताल
ठा, शंभू सिंह तंवर
नवीन व्यवसायिक शिक्षा के योजना अंतर्गत ट्रेड आई टी /आई टी ई एस कक्षा नवी एवं दसवीं की छात्राओं को संस्था नगर परिषद ताल में शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।
छात्राओं को बड़ी उत्सुकता थी कि नगर परिषद की कार्यशैली क्या है? इसके अंतर्गत छात्राओं को जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र ,नामांतरण उपयंत्री कार्यालय उद्घोष कक्ष, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कन्हैया लाल जी सूर्यवंशी द्वारा छात्राओं को जानकारी देते हुए नगर परिषद की कार्य प्रणाली परिषद गठन की प्रक्रिया देते हुए स्वच्छता के लिए सभी को समझाइश दी गई तथा जो वाहन परिषद में उपलब्ध है उनके क्या-क्या कार्य है? वह सभी सीएमओ साहब द्वारा बताएं गए। नोडल अधिकारी वीरेंद्र सिंह सिसोदिया, आईटी ट्रेनर सुश्री हर्षिता बैरागी ,सहयोगी शिक्षक मोहनलाल खारीवाल एवं श्रीमती कविता औरा साथ थे। उक्त जानकारी प्रभारी प्राचार्य प्रमोद कुमार भट्ट ने दी।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।