लोकतंत्र उदघोष:-जगदीश चौधरी
दसई। शासकीय कन्या शाला विद्यालय में विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि प्राचार्य हेमंत व्यास थे
विशेष अतिथि सुरेश यादव प्रदीप मारू
विशिष्ठ अतिथि शिक्षक लता चौहान सोहन बाबा सीता डावर भगवान सिंह पाटीदार निरंजन कुमावत डॉ विशाल राव निक्कम आदि थे कार्यक्रम की शुरुवात मां सरवस्ती की पूजा अर्चना कर व दीप प्रज्वलित कर की गई स्वागत भाषण शिक्षक विशाल गोतम द्वारा दिया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री व्यास व यादव द्वारा शिक्षक लता चौहान के शिक्षा विभाग में की गई उत्कृष्ट कार्यों का परिचय दिया गया। वही स्टाफ द्वारा भीं उनके कार्यों की प्रशंसा गई संस्था द्वारा शिक्षक श्री लता चौहान को प्रसंशी पत्र भेट किया गया वहीं अपने विदाई समरोह में शिक्षक लता चौहान ने भावुक होते हुए कहा गया की मेरे लिए पूरा विद्यालय मेरा परिवार हे में शासन से सेवा निवृत हुई किंतु बच्चो से शिक्षा की सेवा से निवृत नही हुई में रोज स्कूल में आकर बच्चो को शिक्षा रूपी सेवा दूंगी साथ ही अपनी विदाई के अवसर पर विद्यालय में 25000 हजार रुपए की राशि भेट की गई इस अवसर पर शिक्षक शीतल सावंत प्रीति शर्मा मोनिका तोमर सुषमा व्यास मंजू जोशी दीपक डावर ब्रजेश वाघेला दीपक डावर अतिथि शिक्षक रणजीत राठौर गौरव गुजराती दुर्गा दास बैरागी चेतन सोलंकी आदि बाला राम चौहान आदि उपस्थित थे
कार्यकर्म का संचालन शोभा ओझा ने किया आभार रमेश चौहान ने माना कार्यक्रम के पश्चात स्नेह भोज का किया गया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।