खरगोन,भगवानपुरा।
रविवार को नगर के शासकीय खेल मैदान पर जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में लीग मैचों के आयोजन किये गए। सबसे पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके बाद बड़वाह यूनिटी क्लब और सतपुड़ा क्लब भगवानपुरा के बीच मैच खेला गया जिसमें बड़वाह ने 2- 0से मैच जीता। दूसरा मैच खरगौन डीआरपी मिनी व भगवानपुरा मिनी के बीच खेला गया इसमें भगवानपुरा मिनी ने 3-1से मैच जीत लिया। आयोजन को देखने मैदान पर दर्शकों की भीड़ लगी रही।
क्लब के अध्यक्ष कुलदीपसिंह चौहान ने बताया कि फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने के लिए पूरे जिले में लीग मैच खेले जा रहे है साथ ही चौहान ने खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करते हुए जीवन में खेलों के प्रति जागरूक रहने की बात कही । वहीं नगर में खिलाड़ियों में फुटबॉल मैच के प्रति उत्साह नजर आया। आयोजन में खरगौन बड़वाह और भगवानपुरा क्लब की टीमें शामिल हुई। इस अवसर पर सरपंच ज्ञानसिंह डावर चंदरसिंह वास्कले जयनारायण गुप्ता राहुल गुप्ता सुनील जाधव जिला फुटबॉल संघ के वाहिद खान गौरव निखोरिया सतपुड़ा क्लब के सचिव विजय पाटील आदि मौजूद थे।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।