झारडा । बुधवार को शासकीय माध्यमिक विद्यालय माल्या में संकुल प्राचार्य मुकेश चन्द्र जोकचन्द की अध्यक्षता में स्थानांतरित जनशिक्षक ईश्वर सिंह राजपूत एवं कैलाश चन्द गहलोत का शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान समारोह सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीआरसी कैलाश चंद डिंडोनिया विशेष अतिथि सी एम राइज प्राचार्य नवीन गर्ग , जनशिक्षा केन्द्र प्रभारी गब्बर सिंह , जनशिक्षक गोकुल सिंह चौहान , जगदीश चन्द्र परमार , केलाश चन्द खादीवाला , ईश्वर जाटव एवं पूर्व जनशिक्षक विनोद जैन उपस्थित थे। सभी अतिथियों का संस्था प्रभारी विक्रम सिंह कछावा एवं शाला प्रबंध समिति अध्यक्ष शम्भू सिंह द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एवं साफा बांधकर श्रीफल भेंट किया गया । कार्यकम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर किया गया । इस अवसर पर केन्द्र के सभी संस्था प्रभारी प्रहलाद चंद माहेश्वरी , गणपत लाल विश्वकर्मा , गोपाल सिंह परिहार , लाल सिंह सिसोदिया, योगेश तिवारी , गोविन्द विश्वकर्मा , मदन लाल मालवीय , भेरूलाल मेहर तूफान सिंह चौहान , दयाराम राठौर , रामलाल चौहान मोहनलाल बगानिया , शंकर लाल विश्वकर्मा , बलवंत सिंह परिहार , कालूराम परिहार शिवनारायण रांगी , पीरुलाल चौहान , कालूराम बरोठिया , शंकर सिंह सोंधिया , प्रह्लाद सिंह चौहान , तूफान सिंह बामनिया , विक्रम लाल प्रजापत , प्रेम नारायण जोशी , सुरेश चन्द्र , राकेश शर्मा , गौरव गोस्वामी आदि शिक्षक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सरदार सिंह चौहान ने किया तथा आभार संस्था प्रभारी विक्रम सिंह कच्छावा ने व्यक्त किया ।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।