7 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, तीन दिन में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
इंदौर:-संजय यादव बाबा
शहर के ख्यात हो चुके शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय (शासकीय लॉ कॉलेज) का मामला प्रदेश ही नही बल्कि अब यह नाम राष्ट्रीय स्तर पर गूंज रहा है। रोज यहां नए-नए खुलासे हो रहे हैं। सरकार भी चाहती है मामले की पूरी जांच हो ताकि दोषियों को सजा दी जा सके। इसी के चलते मंगलवार को सुबह 18 सदस्यीय टीम कॉलेज परिसर पहुंची जहां छात्रों के बयान लिए गए।
शासकीय लॉ कॉलेज में पिछले कई सालों से कोई न कोई विवाद होता आया है लेकिन वर्तमान विवाद देश की राष्ट्रीयता व धर्म से जुड़ा हुआ है। यहां एक किताब ऐसी भी थी जिसमें धार्मिक भावनाएं न सिर्फ आहत हो रही थी बल्कि कुछ प्रोफेसर इससे अलग भी कुछ ऐसी बाते कर रहे थे जो देश विरोधी थी। यह मामला जब सामने आया तब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने ही जल्द रिपोर्ट पेश करने को कहा। आज जो 18 सदस्यीय टीम गई है उसमें इंदौर के अलग-अलग कॉलेजों के प्राध्यापक व सहायक प्राध्यापक शामिल हैं। ये सभी छात्रों से कुछ बिंदुओं पर बयान लेंगे। बयान के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी जिसे उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा।
7 सदस्यीय कमेटी करेगी जांच, तीन दिन में सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट
इंदौर के शासकीय नवीन कॉलेज के प्रोफेसर डा. फरहत खान की विवादित पुस्तक मामले की जांच के लिए प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर सात सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है। यह कमेटी छात्रों की शिकायत की जांच करेगी और तीन दिन में अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी। कमेटी में दो अतिरिक्त संचालकों के साथ कालेज प्राचार्य और प्रोफेसर शामिल किए गए हैं।
जांच कमेटी इस प्रकार हैं-
1- डॉ. मधुरा प्रसाद, अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, भोपाल, मध्यप्रदेश |
2 – डॉ. किरण सलुजा, प्रभारी अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, इन्दौर, मध्यप्रदेश।
3 -डॉ. अनूप कुमार व्यास, प्राचार्य श्री अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इन्दौर, मध्यप्रदेश |
4 – डॉ. आर. एस. चौहान, वि.क.अ. अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा इन्दौर, मध्यप्रदेश ।
5- डॉ. कुंभन खण्डेलवाल, प्राध्यापक, वाणिज्य, श्री अटल बिहारी वाजपेयी, शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, इन्दौर, मध्यप्रदेश।
6- डॉ. आर.सी. दीक्षित, प्राध्यापक, शासकीय होलकर विज्ञान स्वशासी महाविद्यालय, इन्दौर, मध्यप्रदेश |
7- डॉ. संजय कुमार जैन, प्राध्यापक, वाणिज्य, शासकीय बाबूलाल गौर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, भेल, भोपाल, मध्यप्रदेश ।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।