संजय बाबा यादव
श्योपुर:-शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर में कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत आयोजित परिचर्चा प्रतियोगिता विषय अनेकता में एकता ,भारतीय संस्कृति की विशेषता पर सम्पन्न हुई।प्राचार्य डॉ एस डी राठौर के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थियों ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए,भारतीय संस्कृति की खूबियों पर प्रकाश डाला ।तथा सबकी राष्ट्रीय भावनाओं पर समान दृष्टिकोण तथा देशभक्ति की भावना,समान कानून, तथा राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा तथा गौरवशाली इतिहास पर विचार रखें।इसी क्रम में जिला संगठक डॉ ओ पी शर्मा तथा प्रेमचन्द एक्का द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधावल्लभ मीणा द्वितीय स्थान मधुसूदन मीना तृतीय स्थान सयुक्त रूप से ज्योती वैरागी तथा प्रियंका मीणा ने प्राप्त किया।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।