बुरहानपुर शाहपुर नगर पंचायत अधिकारी द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है ।
ये तथाकथित अधिकारी नगर परिषद में किसी की नहीं सुन रहे हैं ।
इस अधिकारी के कारण पार्षद बार-बार परेशान हो रहे हैं । नगर परिषद अधिकारी अपनी मनमानी कर रहे हैं । यह आरोप पार्षदों द्वारा लगाए जा रहे हैं । शाहपुर नगर पंचायत परिसर में वर्षों पुराने हरे भरे वृक्ष को रात्रि के समय काटकर उसकी जड़ों को भी मशीनों से उखाड़ने के मामले को लेकर नगर के पार्षदों ने अपना आक्रोश जताया है उन्होंने नगर पंचायत सीएमओ पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि यह वृक्ष हरा भरा था इसको रात्रि के समय काटकर जला दिया गया इसी के समीप पंचायत का भवन बना था उसे भी तोड़ दिया गया इस संबंध में सीएमओ जेपी से पूछा तो उन्होंने बताया वृक्ष काफी जर्जर था था परंतु प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह हरा भरा था इस संबंध में आज परिषद के कांग्रेसी पार्षदों ने इस मुद्दे को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए पेड तोड़ने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की इस अवसर पर कांग्रेस के बंडू देशमुख कैलाश असेर कर मुकेश बुन गाल पार्षद वामन राव ससाने उपस्थित थे ।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।