लोकतंत्र उद्घोष : महिदपुर
श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 25 से स्थानीय दादावाड़ी परिसर में दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक चल रहा है। आज अंतिम दिवस शनिवार को सुदामा चरित्र के बाद कथा का समापन होगा। सकल पंच राठौर समाज महिदपुर एवं सोलंकी परिवार द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन आचार्य स्वामी रामस्वरूप जी ब्रह्मचारी उज्जैन के मुखारविंद से चल रहा है। भागवत कथा में शुक्रवार को रुक्मणी विवाह का प्रसंग आया। कल शनिवार को सुदामा चरित्र के साथ कथा का समापन व महाआरती होगी। भागवत कथा में प्रतिदिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्म लाभ लिया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।