प्रमुख बिंदु:
- इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 299 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया। इनमें 165 पुरुष और 134 महिला लाभार्थी थीं
- इस प्रशिक्षण के दौरान उम्मीदवारों को विनम्रता संबंधी कौशल, व्यावहारिक कौशल, व्यक्तिगत व कार्यस्थल की स्वच्छता, दिल्ली में पर्यटन महत्व के स्थान, प्राथमिक चिकित्सा, कोविड प्रोटोकॉल और विदेशी भाषा आदि पर सैद्धांतिक और व्यावहारिक माध्यम से जानकारी दी गई।
केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्री जी. किशन रेड्डी ने आज नई दिल्ली में पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम के तहत टैक्सी/कैब/कोच चालकों के लिए कौशल प्रशिक्षण प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “भारत 1 दिसंबर 2022, से अगले एक साल के लिए जी-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है। इसमें विश्व की उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं हिस्सा ले रही हैं। इस शिखर सम्मेलन के दौरान 55 से अधिक विभिन्न स्थानों पर 200 से ज्यादा बैठकें आयोजित की जाएंगी। विश्व के लोग भारत को देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। वे हमारे लिए केवल पर्यटक ही नहीं, बल्कि भारत के प्रभाव उत्पन्न करने वाले भी हैं। मुझे लगता है कि जी-20 शिखर सम्मेलन से पहले का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम भारतीय पर्यटन के विकास में एक उपलब्धि साबित होगा।”
भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के सेवा प्रदाता कार्यक्रम को लेकर क्षमता निर्माण के तहत मानव संसाधन विकास (एचआरडी) विभाग के भारत पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (आईटीडीसी) के अधीन अशोक आतिथ्य और पर्यटन प्रबंधन संस्थान (एआईएचटीएम) ने पर्यटन जागरूकता कार्यक्रम (मंत्रालय की ओर से पूरी तरह से प्रायोजित) के तहत टैक्सी/कैब/कोच चालकोंका एक बुनियादी विदेशी भाषा जैसे कि फ्रेंच, जर्मन और अरबी के साथ व्यावहारिक और विनम्र कौशल पर प्रशिक्षण आयोजित किया था। इस अवसर पर आईटीडीसी के प्रबंध निदेशक श्री जी कमला वर्धन राव और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में श्री जी. किशन रेड्डी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को संचालित करने के लिए अशोक आतिथ्य और पर्यटन प्रबंधन संस्थान (एआईएचटीएम) को बधाई दी। श्री रेड्डी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का उद्देश्य भारत में पर्यटन क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। इसके लिए मोदी सरकार ने कई तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम और योजनाएं लागू की हैं। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य टैक्सी/कैब चालकों के व्यक्तिगत और व्यावसायिक कौशल को तराशना है, जिससे वे घरेलू व अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के साथ प्रभावी ढंग से बातचीत कर सकें। हमारे टैक्सी/कैब चालक भारत के पर्यटन स्थलों के प्रचार के लिए ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने कहा, “मुझे यह बताया गया है कि इस पाठ्यक्रम (प्रशिक्षण) के दौरान उम्मीदवारों को विनम्रता संबंधी कौशल, व्यवहार कौशल, व्यक्तिगत व कार्यस्थल की स्वच्छता, दिल्ली में पर्यटक महत्व के स्थान, प्राथमिक चिकित्सा, कोविड प्रोटोकॉल और विदेशी भाषा आदि पर सैद्धांतिक व व्यावहारिक माध्यम से जानकारी दी गई है। उद्योग जगत के व्यापार विशेषज्ञों ने अपनी कक्षाएं संचालित की हैं और बुकलेट के रूप में अध्ययन सामग्रियों को भी वितरित किया गया।”
श्री रेड्डी ने बताया कि इस प्रशिक्षण में 299 अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें 165 पुरुष और 134 महिला लाभार्थीं थीं। इस पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले उम्मीदवारों को योजना के अनुरूप प्रतिदिन 300 रुपये का वजीफा (स्टाइपेंड) प्रदान किया जाता है।
आईटीडीसी के अध्यक्ष डॉ. संबित पात्रा ने 18 जून, 2022 को अशोक होटल में इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन किया था। इस उद्घाटन समारोह के दौरान प्रमुख टैक्सी संघों और लगभग 300 ड्राइवरों के साथ कई उद्योग विशेषज्ञ भी उपस्थित थे। राजधानी टैक्सी एसोसिएशन व अन्य के सहयोग से अशोक आतिथ्य और पर्यटन प्रबंधन संस्थान ने इस कार्यक्रम को सम्राट होटल स्थित अपने परिसर में विभिन्न बैचों में आयोजित किया था। एसोसिएशन और अन्य ने वाहन चालकों को कार्यक्रम को लेकर एकजुट करने में सहयोग किया था, जिससे संस्थान ने योजना के तहत 299 उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।