संभलकर! दुर्घटना संभावित क्षेत्र:खराब सड़क से लोग परेशान, हो सकता है बड़ा हादसा

ब्रेकिंग न्यूज़

लोकतंत्र उदघोष (सुभाष पोरवाल)

घूघरी – घुघरी से करवड़ के बीच सड़क बड़े हादसे का कारण बन सकती है। अधिकारी की अनदेखी से लोग परेशान हो रहे है। सड़को पर गड्डो का अंबार ओर साइडे उखड़ चुकी है इस कदर परेशानी बनी हुई है

लगातार हादसों की भेंट चढ़ रहे मालवाहक

अभी कुछ दिन पहले हुए घुघरी घाटी हादसे को ज्यादा समय भी नही हुआ ओर आज ही एक और वाहन रोड पर साइड पटरी नही भरी होने की वजह से रोड से नीचे उतरकर पलटने की कगार पर टँगा हुआ है। आज गांव कुंडाल में रोड से नीचे गिरा वाहन
जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ लीपापोती में व्यस्त

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *