सकल जैन संघ ने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री झारखंड प्रदेश मुख्यमंत्री के नाम से रीडर को सौंपा ज्ञापन।

धर्म कर्म मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार

 

मामला – श्री सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में उतरा जैन समाज

 

नगर से झारखंड सरकार द्वारा जैन समाज के तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल बनाए जाने के विरोध में सकल जैन श्री संघ द्वारा बुधवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर, निर्माणाधीन जैन मंदिर से वाहन रैली के रूप में, स्थानीय टप्पा कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं झारखंड मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन रीडर बालचंद मालवीय को सौंपा गया ज्ञापन वाचन के दौरान ज्ञापन देने आए जैन समाज जनों द्वारा लोकतंत्र उद्घोष सवाददाता को बताया गया कि पवित्र स्थल तीर्थ सम्मेद शिखर जैन धर्म के 24 तीर्थ करो मैं से 20 तीर्थ करो कि निर्वाण स्थली है यह जैन समाज के तीर्थंन्कर परमात्मा की पवित्र भूमि विश्व विख्यात श्री सम्मेद शिखर तीर्थ क्षेत्र है यह तीर्थ क्षैत्र भारत भूमि के पवित्र धार्मिक स्थलों में से एक है लेकिन हाल ही में झारखंड राज्य शासन द्वारा इसे पर्यटन क्षेत्र घोषित किया गया है हमारे तीर्थ क्षेत्र को पर्यटन स्थल घोषित करने का सकल श्री संघ पूर्णत विरोध करता हैै

ज्ञापन के माध्यम से समाज जनों ने बताया कि जैन तीर्थ श्री सम्मेद शिखर जैन धर्म और धर्मावलंबियों जी प्रगाढ़ आस्था का प्रतीक यह हमारी आस्था का प्रतीक है आमजन यहां सैर सपाटा एवं मौज मस्ती के उद्देश्य से नहीं आते भगवान के दर्शन मन की शांति आत्मोउद्धार के लिए आते हैं झारखंड सरकार द्वारा लिए गए प्रस्ताव से पूरा जैन समाज आहत होने के साथ इस प्रस्ताव का पुरजोर विरोध करता है और ज्ञापन के माध्यम से भारत देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री एवं झारखंड सरकार से निवेदन करता है कि इस प्रस्ताव को वापस लिया जाए।

यह रहे मौजूद-

ज्ञापन के दौरान चौथमल जैन भवरलाल जैन राजेश जैन अरविंद जैन अजय जैन संतोष जैन महेश जैन रविंद्र जैन ओम प्रकाश जैन जयंत एवं निलेश जैन के साथ कई महिलाएं व समाज जन मौजूद रहे

 

 

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *