सचिव की तानाशाही..

फ्लैश न्यूज बुरहानपुर मध्य प्रदेश

बुरहानपुर से अनिल महाजन

मनमानी से परेशान होकर की कलेक्टर से शिकायत
बुरहानपुर जनपद के ग्राम पंचायत पातोडा के सचिव की तानाशाही मनमानी से परेशान शराब पीकर नशे में आते हैं सचिव दिलीप महाजन जो कि ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं और पंचायत में नहीं आते हैं ग्रामीण अगर कुछ बोलता है तो कहते हैं जहां जाना है वहां चले जाओ जनपद सदस्य प्रतिनिधि गोकुल चौधरी ने आरोप लगाया गोकुल चौधरी ने बताया ऑनलाइन दो बार मैनै शिकायत कर चुका हु उसके बाद भी सचिव को पंचायत से हटाया नहीं गया जब हमारे जैसे जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा व्यवहार कर रहा है सचिव तो आम नागरिक के साथ कैसा व्यवहार करता होगा इसकी लिखित शिकायत कलेक्टर जिला पंचायत सीईओ जनपद सीईओ को कर दि है जनपद सी ईओ बाबुलाल पवार ने बताया पातोडा सचिव दिलीप महाजन की शिकायत आई है कार्रवाई की जाएगी ।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *