पिपलौदा ( प्रफुल जैन) समीपस्थ ग्राम पंचायत कमलाखेड़ा के जनप्रतिनिधियों ने गणेशगंज से शेरपुर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यक्ति कि लिखित शिकायत नायाब तहसीलदार चंदन तिवारी से की। जनपद सदस्य अशोक निनामा, सरपंच मुकेश बोस, उपसरपंच रशिद खान व ग्रामीणों ने पिपलौदा तहसील कार्यालय पहुचकर नायाब तहसीलदार को लिखित रूप से अवगत करवाया की विगत कुछ दिनों पूर्व ही गणेशगंज से शेरपुर तक डामरीकरण सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था किंतु कुछ दिनों से गांव के भेरूलाल पिता केशुराम के खेत के पास इनके पुत्र रूगनाथ, बद्रीलाल व अनोखीलाल द्वारा सड़क निर्माण में बाधा उत्पन्न कर सड़क निर्माण कार्य को रुकवा दिया है। जिसे शीघ्र की चालू करवाया जावे। ताकि जल्द ही आस पास के ग्रामीणों को सड़क का लाभ मिल सके।
पटवारी व गिरधावर ने किया मौका मुआयना
इधर शिकायत मिलते ही तहसीलदार अश्विनी गोहिया ने तुरंत पटवारी व गिरधावर को मौके पर वस्तु स्थिति देखने के लिए भेजा। गिरधावर दिनेश टोकरे व पटवारी प्रफुल झोन ने मौके पर पहुचकर मौका मुआयना किया।
रिकॉर्ड में दर्ज है रास्ता, व्यक्ति मुआवजा या जमीन की कर रहा है मांग
तहसीलदार अश्विनी गोहिया ने बताया कि जमीन के रिकार्ड चेक किये जिसमे उक्त व्यक्ति की जमीन में पूर्व से ही कच्चा रास्ता निर्मित पाया गया है उक्त व्यक्ति से चर्चा में उन्होंने मुआवजा दिलवाने या अन्य स्थान पर जमीन देने की मांग कर रहा है इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया गया है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।