लोकतंत्र उद्धघोष :दीपक शाह-उज्जैन — साऊथ स्टार अनूप सिंह ठाकुर शुक्रवार को उज्जैन के महाकाल मंदिर में आये। यहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी तथा उसके बाद गर्भगृह में बाबा का पूजन किया।
इस दौरान उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म की सफलता की कामना भी की। पूजन करने के बाद अनूप सिंह ठाकुर ने कहा कि मैंने बाबा महाकाल की भस्म आरती के बारे में काफी कुछ सुना था। लॉक डाउन के समय से ही मैंने यहां आने का मन बनाया हुआ था। बाबा महाकाल ने मेरी पुकार सुनी ओर इसलिए ही आज मैं यहां उनके दरवार में आ पाया।
महाभारत वेब सीरीज में भी कर चुके हैं काम
अनूप सिंह ठाकुर ने आगे कहा कि “मैंने यहां अपनी आने वाली फिल्म दिशा की सफलता की कामना की है। मैं महाभारत वेब सीरीज तथा साऊथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुका हूं। फिल्म के सुपर हिट होने के बाद मैं एक बार फिर से यहां आऊंगा।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।