सामाजिक उद्यमिता एवं ग्रामीण सहभागिता पर कार्यशाला सम्पन्न हुई

मध्य प्रदेश

 

युवराज सिंह चौहान आगर-मालवा, 02 दिसंबर। शासकीय नेहरु स्नातकोत्तर महाविद्यालय,आगर में महात्मा गांधी ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के शुभारंभ में अग्रणी महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रेखा गुप्ता द्वारा हैदराबाद से पधारे प्रक्षिशक डॉ रविन्द्र रेड्डी के स्वागत किया । अपने स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य ने कार्यशाला के उद्देश्यों के बारे में बताया।कार्यशाला में डॉ रविन्द्र रेड्डी द्वारा केम्पस सेनेटाइजेशन एंड हाइजीन, वेस्ट मैनेजमेंट, वाटर मैनेजमेंट, एनर्जी मैनेजमेंट, ग्रीनरी आदि विषयों की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की एवं महाविद्यालय स्तर पर इन गतिविधियों से सम्बंधित समितियां बनाकर महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का प्रयोग करते हुए सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विद्यार्थियों में जगाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया।

 

 

                             राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार विद्यार्थियों में कौशल विकास हेतु कार्य योजना बनाने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यशाला में आगर मालवा जिले के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों से तीन-तीन प्राध्यापकों ने सहभागिता की।

 

कार्यशाला की समस्त व्यवस्था डॉ गोविंद पाटीदार डॉ संतोष एस्के डॉ हंसराज पाटीदार द्वारा की गई

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *