बदनावर/गोपाल पाटीदार। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया ने परम पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा से आग्रह किया था की बदनावर विधानसभा क्षेत्र में भी आपके मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का अयोजन करना है। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक श्री प्रदीप मिश्रा जी ने उनका आग्रह स्वीकार किया और दिनांक 24 मार्च 2023 से 28 मार्च को शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा । आयोजन स्थल ग्राम कोद कोटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में रहेगा इस दौरान कोटेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण को पूरी तरह सुरक्षा की दृष्टि से चारों तरफ कैमरे से निगरानी की जाएगी। आयोजन स्थल पर भक्तों की बैठने की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी किसी भी तरह की समस्या ना हो भक्तों को उसके लिए एक अलग से कार्यालय बनाया जाएगा। आयोजन स्थल पर सभी तरह के स्टाल लगाए जाएंगे जिसमें पानी चाय काफी नाश्ता भोजन की व्यवस्था रहेगी। इस पूरे आयोजन का मकसद मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया ने बताया कि भारत की खुशहाली के लिए विधानसभा क्षेत्र की खुशहाली के लिए और लंपी वायरस से ग्रस्त गौमाता की सुरक्षा के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। परम पूज्य पंडित प्रदीप मिश्रा जी के मुखारविंद से शिव महापुराण कथा का यह पहला आयोजन बदनावर विधानसभा क्षेत्र में होगा। कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री शरद सिंह सिसोदिया ने सभी बदनावर विधानसभा क्षेत्र की जनता से विशेष अपील की है कि 24 मार्च को होने वाली शिव महापुराण कथा का लाभ जरूर लेवे और ज्यादा से ज्यादा भक्तगण इस आयोजन में शामिल हो।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।