*सीएम हेल्प लाइन, ऊर्जस सेवाओं, बिजली आपूर्ति पर फोकस रखे अधीक्षण यंत्री*
*हादसों में कमी लाने एवं सुरक्षा उपकरणों के उपयोग को सर्वोच्च प्राथमिकता*
*बिजली कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने दिए 15 जिलों के अफसरों को निर्देश*
इंदौर। बिजली उपभोक्ता की संतुष्टि ही शासन एवं कंपनी का लक्ष्य है। सीएम हेल्प लाइन, 1912, ऊर्जस सेवाओं , बिजली की गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति पर अधीक्षण यंत्री पूरा फोकस रखे। उन्हें ही संबंधित सर्कल, जिले के बारे में जवाब देना होगा। विद्युत दुर्घटनाओं में और कमी लाने के प्रयास किए जाए, जो भी लाइन स्टॉफ कार्य करे, वह सुरक्षा उपकरणों का शत प्रतिशत उपयोग कर ही पोल पर चढ़े।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। तोमर सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कंपनी क्षेत्र के सभी 15 जिलों के बिजली अधिकारियों की मिटिंग में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बिजली लागत एवं बिजली वितरण के विभिन्न व्यय में अपेक्षाकृत बढ़ोत्तरी हुई है, अतः हम लाइन लॉस घटाए, चोरी रोके, विजिलेंस जांच बढ़ाने के साथ ही राजस्व संग्रहण का लक्ष्य समय पर पूर्ण करे। उन्होंने मुख्य महाप्रबंधक को बिजली शिकायत निवारण में समय पालन को लेकर सभी 15 अधीक्षण यंत्री के साथ विशेष मिटिंग के भी निर्देश दिए। प्रबंध निदेशक ने कहा कि क्य़ूआर कोड के माध्यम से मीटर रीडिंग प्राथमिकता से की जाए। उन्होंने कृषि पंपों के भौतिक सत्यापन कार्य भी इसी माह पूर्ण करने को कहा । तोमर ने गारंटी अवधि वाले मीटर प्रक्रिया के तहत समय पर लौटाने के भी निर्देश दिए, ताकि आर्थिक नुकसान से बचा जा सके एवं मीटरीकरण कार्य विलंबित न हो।
*स्मार्ट मीटर योजना क्रियान्वयन में तेजी*
प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि अब स्मार्ट मीटर की उपलब्धता तेजी से हो रही है, ऐसे में शेष स्थानों पर स्मार्ट मीटर समय पर लगाए जाए। खरगोन शहर इसी माह अंत तक पूर्ण स्मार्ट मीटरीकृत हो जाएगा। इसके बाद रतलाम को भी आगामी दो तीन माहों में पूर्ण स्मार्ट मीटरीकृत कर दिया जाएगा। उज्जैन, देवास, इंदौर में भी कार्य में तेजी लाई जा रही है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक रिंकेश कुमार वैश्य, कार्यपालक निदेशक मनोज झंवर, संजय मोहासे, गजरा मेहता, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, कैलाश शिवा, पुनीत दुबे, बीएल चौहान, रवि मिश्रा, शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा, इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।