सुरक्षा की दिवार पर मचा बवाल मुस्लिम संगठनों ने दिवार हटाने का ज्ञापन दिया

फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश

लोकतंत्र उद्घोष (राधेगुरु मोकड़ी)

नपा ने कहा बगीचा निर्माण में सुरक्षा की दृष्टि से दिवार बनाई है।
समयानुसार दिवार में गेट लगवाया जाएगा।
खाचरौद ! नगर पालिका द्वारा तालाब की पाल पर सुंदर बगीचा निर्माण किया जा रहा है जो जनता के लिए अभुतपूर्व सौगात होगी, निर्माणाधीन बगीचे की सुरक्षा के लिए बगीचे व दरगाह के रास्ते पर दीवार बना दी जीसपर मुस्लिम समाज का कहना है कि दिवार गलत रूप से खड़ी कर दी गई है इससे दरगाह को बगीचे से अलग कर दिया गया है इससे दरगाह में आने जाने वाले श्रृद्धालुओ समस्या बड़ गयी है, मुस्लिम समाज की तरफ से नगरपालिका और एसडीएम को ज्ञापन सोपा है , वहीं नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि नगर की जनता के लिए सुंदर बगीचे की सोगात दी जारही है जीसके निर्माण व सामग्री की सुरक्षा के लिए दिवार बनाई है जीसे आवश्यकता अनुसार गेट लगवाया जाएगा।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *