स्मार्ट मीटर उपभोक्ता संतुष्टि, आपूर्ति सुधार, लाइन लॉस घटाने में कारगर…

इंदौर खरगोन फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश

 

प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने की स्मार्ट मीटर परियोजना संबंधी समीक्षा

मालवा-निमाड़ में अब तक 3.30 लाख स्मार्ट मीटर सफलतापूर्व स्थापित

इंदौर-खरगोन:-संजय यादव बाबा
स्मार्ट मीटर योजना उपभोक्ताओं की संतुष्टि का स्तर बढ़ाने, बिजली आपूर्ति में गुणात्मक सुधार, लाइन लॉस कम करने और राजस्व बढ़ाने में सफल रहे है। स्मार्ट मीटर प्रकोष्ठ इंदौर, उज्जैन, महू, देवास, रतलाम, खरगोन इत्यादि शहरों के बारे में उपयोगी डाटा की सतत समीक्षा करे और संज्ञान लेकर योजनाबद्ध कार्य करे।
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने स्मार्ट मीटर परियोजना संबंधी समीक्षा करते हुए ये निर्देश दिए। तोमर ने कहा कि सबसे पहले इंदौर शहर से ही स्मार्ट मीटरों के उपयोग की शुरुआत हुई है, ऐसे में इंदौर के बारे में अन्य बिजली कंपनी, सरकार, दूसरे राज्यों और केंद्र सरकार को भी ज्यादा अपेक्षा है। स्मार्ट मीटर प्रकोष्ठ इन अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करे। उन्होंने विशेषकर उज्जैन शहर के बारे में इंदौर स्थित स्मार्ट मीटर प्रकोष्ठ और उज्जैन के अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही महू, देवास, खरगोन, रतलाम, इंदौर शहर में योजना के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए निर्देश दिए। आयोजन में विशेष रूप से मुख्य अभियंता एसआर बमनके, स्मार्ट मीटर कंट्रोल रूम प्रभारी श्री नवीन गुप्ता आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

कहां कितने स्मार्ट मीटर लगे

मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अब तक लगभग 3.30 लाख स्मार्ट मीटर लगाए है। इनमें इंदौर शहर में लगभग 1.40 लाख, उज्जैन में 58500, रतलाम में 49800, खऱगोन में 39000, देवास में 19200, महू में 14500 स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के यहां और संबंधित ट्रांसफार्मरों के पास लगाए गए हैं।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *