इंदौर – बिजली विभाग के अफसर ग्रामीण अंचल में स्मार्ट मीटर लगाने की तैयारी कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने इस बात का विरोध किया है, आपत्ति ली है कि पहले शहरी इलाके में स्मार्ट मीटर लगाया जाए उसके बाद ग्रामीण अंचल में।
ग्रीन पार्क में रहने वाले मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस के सचिव सरफराज अंसारी और बांक पंचायत के सरपंच सोहराब पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विरोध दर्ज करवाया है, दरअसल नूरानी नगर, ग्रीन पार्क कॉलोनी सहित बांक पंचायत के अन्य घरों में बिजली विभाग के अधिकारी स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगने के बाद बिजली मिलने का काम ऐसा हो जाएगा जैसे पहले मोबाइल रिचार्ज करो फिर फोन का इस्तेमाल कर पाओ।
ग्रामीण अंचल में रहने वाले कई परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। ऐसे में स्मार्ट मीटर लगने के बाद उन्हें अंधेरे में रहने को मजबूर होना पड़ जाएगा। उनकी जिंदगी नारकीय हो जाएगी। अंसारी और पटेल ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बिजली विभाग के अफसरों को दो टूक कहा है कि पहले पूरे इंदौर शहर को मीटर के मामले में स्मार्ट किया जाए ,उसके बाद ग्रामीण अंचल के घरों में यह मीटर लगाया जाए नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।