स्वच्छता के सातवें आसमान को छूने की तैयारी में इंदौर नगर निगम

इंदौर फ्लैश न्यूज बिंदासबोल पोलखोल ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश शासन - प्रशासन

 लापरवाही से कचरा फेंकना भारी पड़ा एक टाइल्स शो रूम संचालक को

लोकतंत्र उद्घोष अंकितसिंह गिल

इंदौर नगर पालिक निगम स्वच्छता में लगातार सातवीं बार देश में नंबर वन आने के प्रयासों में जी जान से जुटा हुआ है ।
यहां तक कि कचरा फेंकने में जरा सी भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जा रही है …
इसी के चलते शालीमार टाउनशिप स्थित हाउस ऑफ जॉनसेंस टाइल्स शोरूम संचालक पर 5000 रु का चालान अर्थ दंड के रूप में वसूला गया ।
मामला झोन 7 के वॉर्ड 31 का है , यहां अपर आयुक्त सिद्धांत जैन को शिकायत मिली थी कि कुछ लोग लगातार पास के खाली प्लॉट में कचरा फेंक रहे हैं ।
इसके परिणामस्वरूप अपर आयुक्त द्वारा शिकायत पर तुरंत एक्शन लिया गया और क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी लखन शास्त्री एवं सीएसआई महेंद्र सिंह चौहान , संजय घावरी को कार्यवाही के निर्देश दिए गए । मौके पर हाउस ऑफ जॉन्सेंस द्वारा गंदगी पाए जाने पर 5000 व ब्रांड वर्ल्ड शोरूम पर 1000 जुर्माना किया गया । कुल मिलाकर 6000 की चालानी कार्यवाही शालीमार टाउनशिप पर की गई ।
साथ ही स्वच्छता बनाए रखने के आवश्यक निर्देश दिए गए ।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *