स्वच्छ होटल,रेस्टोरेंट, विद्यालय, अस्पताल,कार्यालय बाजार ,रैंकिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री राजा यादव तथा स्वच्छता निरीक्षक श्री आनंद विजय सिंह राठौर के निर्देशानुसार नगर परिषद गौतमपुरा के समस्त होटल, रेस्टोरेंट, विद्यालय, हॉस्पिटल, शासकीय कार्यालय,व्यापारी संघ तथा बाजार आम नागरीको सूचित किया जाता है कि नगर, परिषद गौतमपुरा द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के तहत निकाय में उत्कृष्ट रैंकिंग हेतु आपकी संस्था में दो डस्टबिन,शौचालय की व्यवस्था, मूत्रालय की व्यवस्था ,कचरे का उचित निपटान, हॉस्पिटल में हजार्ड्स वेस्ट, के निपटान हेतु अनुबंध आदि का निरीक्षण नगर परिषद की टीम द्वारा किया जाएगा। जिसके परिणाम दिनांक 30 नवंबर 2022 तक घोषित करके प्रथम द्वितीय तथा तृतीय को उत्कृष्ट रेकिंग मैं आने पर सम्मानित किया जाएगा।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।