इंदौर को स्वस्थ, स्वच्छ और हरा भरा बनाने के उद्देश्य से शहर तथा मध्य प्रदेश के सभी मातृ शक्ति द्वारा संचालित NGOs की संस्थापकों द्वारा एक जुट होकर एक मां अहिल्या शक्ति संगठन की नींव की गई, जिसका एक मात्र लक्ष्य है राष्ट्रसेवा ।
सेवा की राह पर पहला क़दम बढ़ाते हुए संस्था के तत्वाधान में “विश्व थैलासीमिया डे” तथा मातृ दिवस के उपलक्ष्य में *” स्वास्थ इंदौर, स्वच्छ इंदौर, हराभरा इंदौर”*आभियान के तहत 6 मई 2023 को एक *महारक्तदान शिविर तथा स्वाथ्य परीक्षण शिविर * आयोजित किया गया।
रक्तदान तथा स्वास्थ शिविर के माध्यम से 50 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जो की एमवाय अस्पताल के थैलीसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए पहुंचाया गया। इसके साथ ही लगभग 150 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ पहुंचाया गया।
साथ ही कैंसर जागरूकता अभियान के माध्यम से महिलाओ और पुरुषों में होने वाले विभिन्न प्रकार के कैंसर को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर के महापौर श्री पुष्य मित्र भार्गव जी का स्वागत किया गया उनके द्वारा अपने उद्बोधन में मातृ शक्ति के कार्यों के सराहना करते हुए इस पहल की कम कर बढ़ाई की। साथ ही डॉक्टर निलेश दलाल (गाइनेकोलॉजिस्ट), माय हॉस्पिटल से डॉक्टर रामू ठाकुर व डॉक्टर नरेंद्र वर्मा (ट्रांसफ्यूजन डिपार्टमेंट) एमवाय अस्पताल से मौजूद थे जिनके निर्देशन में रक्तदान सम्पन्न हुआ।
इंदौर की विभिन्न स्वचालित 10 संस्थानों की महिला संस्थापकों द्वारा ये अब तक की एक अनूठी पहल है जो मां अहिल्या की नगरी से शुरू की गई जिसमें श्रीमती माला ठाकुर जी ( पुण्यति वेल्फेयर सोसायटी), नम्रता सांवत (ताई साहब वेलफेयर सोसायटी) पंखुड़ी किरण प्रकाश ( नींव फाउंडेशन) रूपांशी श्रीवास्तव (माइक ऑर्गेनाइजेशन इंडिया), डॉ आरती मेहरा (मां अहिल्या सेवा संस्था), पलक आनंद (संस्था आनंद है) मनीषा अग्रवाल (मॉम मेड किचन), प्रणिता दीक्षित (आराध्या फाउंडेशन), अरुणा नायडू (नमो ग्रुप) डॉ दीप्ति मसंद शर्मा (माइक ऑर्गेनाइजेशन इंडिया) शामिल हैं।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।