स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के भवनों की मरम्मत मनरेगा योजना में करवाएं – कलेक्टर वानखेड़े

मध्य प्रदेश

 

 

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक में दिए निर्देश ।

 

युवराज सिंह चौहान – आगर मालवा 30 नवंबर। कलेक्टर श्री कैलाश वानखेड़े की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्टर सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय निकाय एवं शिक्षा विभाग की संयुक्त बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में उक्त तीनों विभागों की योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा कर आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत डीएस रणदा, जिला शिक्षा अधिकारी अभिलाष चतुर्वेदी सहित सभी जनपद सीईओ, नगरीय निकाय सीएमओ एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग के भवनों की मरम्मत मनरेगा योजना के अंतर्गत करवाई जाएं, सभी स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित करवाएं। उन्होंने जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय सीएमओ को निर्देशित किया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत वृद्धावस्था, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को मिले, अंत्येष्टि योजना में तत्काल सहायता प्रदान की जाए। ग्रामीण क्षेत्र में सभी पात्र व्यक्तियों को खाद्यान्न मिले, कोई भी व्यक्ति खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित नहीं रहे। सभी जनपद सीईओ अपने-अपने क्षेत्र में फील्ड विजिट कर खाद्यान्न वितरण एवं अन्य योजनाओं की मैदानी स्तर पर क्रियान्वयन की जानकारी ले, कहीं कोई कमी पेशी मिले तो उसे तत्काल दूर करवाएं। शासन की योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को समय पर मिले इस पर विशेष ध्यान दिया जाए।

कलेक्टर श्री वानखेड़े ने जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि जिले में जल संरक्षण एवं संवर्धन के कार्य किए जाए। वर्षा के जल को सहेजने के लिए छोटे-छोटे स्टॉप डेम का निर्माण करवाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थाएं, स्कूल एवं आंगनवाड़ी में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल से जल के कार्य पहली प्राथमिकता में अभियान चलाकर पूरे किए जाए, अधिकारी फील्ड विजिट कर गांववार जल जीवन मिशन के कार्यों की जानकारी लें। उन्होंने निर्देशित किया कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में शासकीय भवनों के निर्माण हेतु भूमि की आवश्यकता होने पर संबंधित एसडीएम से समन्वय कर भूमि आवंटित करवाएं। उन्होंने निर्देशित किया कि जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन का निर्माण स्कूल परिसर में ही हो, मध्याह्न भोजन गैस चूल्हे पर ही बनाएं।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि अधिकारी लोगों के आवेदन एवं मांगों पर अधिकारी गंभीरता से विचार करें तथा उनकी समस्याओं में मांग का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करना सुनिश्चित करें, जिन आवेदन एवं मांग का निराकरण नहीं हो सकता है उनमें कारण सहित जानकारी संबंधित को दी जाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मजदूर वर्ग के लिए संचालित योजनाओं का लाभ उन्हें मिले, इसके लिए सभी जनपद सीईओ एवं नगरीय निकाय के सीएमओ मजदूरों के संबल योजना के तहत पंजीयन करना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास का निर्माण समय-सीमा में पूर्ण करवाएं

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *