
✒ ”मिशन कौंतेय-2” युवाओं को स्वस्थ और आत्म निर्भर बनाने का प्रयास
सुनील जैन
इंदौर शहर ही नही प्रदेश की ख्याति प्राप्त
निशा जोशी योग एकेडमी तथा योग गंगा
योगिक , साईंटिफ़िक एंड स्परिचुअल रीसर्च फ़ाउंडेशन , इंदौर द्वारा
युवा वर्ग के लिए नि:शुल्क योग प्रशिक्षण कोर्स का गरिमामई शुभारंभ होने जा रहा है ।
इस संदर्भ में विस्तृत रुप से जानकारी देते हुए संस्था निदेशक डॉ. निशा जोशी ने बताया कि
शहर में वर्षो से
मिल रहे प्यार विश्वास और
मुझ पर भरोसा…..
जिसकी वजह से
मेरा सदैव ही यह लक्ष्य और उद्देश्य रहा है की मै अपनी प्रतिभा के माध्यम से
उन दिशाहीन युवाओं के लिए कार्य करूं
जो आर्थिक रुप से बेहद कमजोर है और आर्थिक रूप से असक्षमता के कारण अपनी उच्च शिक्षा का खर्च नही उठा पा रहे हैं ।
इस हेतु हमने “ मिशन कौंतेय “ नि: शुल्क योग शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ किया है इस योजना के द्वारा ।
उन्हें प्रशिक्षित कर उनको
आत्मनिर्भर बनाना हैं ताकि योग सिखाकर दूसरों को योग करवा कर धन अर्जन कर अपनी शिक्षा का खर्च स्वयं उठा सके व आगे की पढ़ाई पूरी कर सके ।
योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण
का आशिर्वाद लेकर
हम ने मंजिल की और
अपने कदम
बढ़ाए हैं ।
डॉ.निशा जी ने लोकतंत्र उद्घोष को बताया कि प्रथम कोर्स जुलाई माह में आरम्भ हुआ था और समापन सितंबर में समाप्त हुआ था ।
अभी युवाओ के लिए
इस पुनीत योग सेवा अनुष्ठान “मिशन कौंतेय-2” कोर्स के
प्रथम चरण का इंटरव्यू प्रारंभ हो चूका है ।
इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा खुद तो स्वस्थ रहेगें ही साथ ही प्रशिक्षण देकर आय भी अर्जित कर सकेंगे ।
जनवरी के प्रथम सप्ताह में प्रशिक्षण
विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मन्दिर के समीप निशा जोशी योग अकादमी की मुख्य ब्रांच पर प्रारंभ होगा ।
दो माह तक प्रतिदिन तीन घंटे
प्रशिक्षण दिया जायेगा
डॉ.निशा जोशी ने
शहर के युवाओं से लोकतंत्र उद्घोष के माध्यम से
अपील की है की
आप अधिक से अधिक संख्या में योग से जुड़ें
और प्रशिक्षण प्राप्त कर औरों को भी
योग के प्रति जागरूक और
प्रेरित करे ।
ताकि हम एक
स्वस्थ
समाज का
निर्माण कर सकें ।
याद रखियेगा
यह प्रशिक्षण पुरी तरह से निशुल्क है
और इसके पंजीयन की अंतिम तिथि
25 दिसंबर 22 तक रहेगी ।
धन्यवाद
डॉ.निशा जोशी
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।