✒ इंदौर में नववर्ष की मंगलबेला पर मंदिरों में लगा श्रद्धालुओं का तांता..

इंदौर धर्म कर्म सामाजिक समाचार

लोकतंत्र उद्घोष : सी. एल. जैन

साल का पहला दिन औऱ वो भी रविवार होने क़े कारण इंदौर क़े सभी मंदिरों में भक्तों की लंबी लंबी कतारें लग रही है.. अन्नपूर्णा, खजराना,बिजासन,पितृ पर्वत, रणजीत हनुमान मंदिर पर 2 घण्टे से ज्यादा समय लग रहा हैं दर्शन क़े लिये, वही उज्जैन मार्ग,खंडवा रोड, एयरपोर्ट रोड ,बायपास पर लंबा जाम है।
शहर के सभी मॉल और 56 दूकान सहित सभी स्थानों पर भारी भीड देखी गई
इंदौर के आसपास के पर्यटन स्थलों पर बडी तादाद में शहरवासी पहुंचे
इंदौर शहर के लोग वैसे ही उत्सव प्रिय हैं
शहर वासी ऐसा कोई अवसर या मौका हाथ से जाने नही देते
उत्सव को जोरदार तरीके से मनाने का

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *