जनवरी माह में इंदौर में होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए प्रशासन की तैयारियाँ अब अंतिम रूप में है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर निगम कमिश्नर श्रीमती प्रतिभा पाल की अध्यक्षता में आज ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में नोडल अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सभी नोडल अधिकारियों से अब तक हुए कार्यों की प्रगति जानी गई। बैठक में अपर कलेक्टर श्री अजय देव शर्मा, डॉ. अभय बेड़ेकर, श्री राजेश राठौर, श्रीमती वन्दना शर्मा तथा डीसीपी श्री संपत उपाध्याय, सुश्री सोनाक्षी सक्सेना, श्री राजेश व्यास, श्री अनिल पाटीदार सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी उपस्थित थे।
बैठक में तय हुआ कि अभी तक की गई सभी तैयारियों के लिए अब ड्राई रन कर लिया जाए। बताया गया कि 30 दिसम्बर को फ़ायर सेफ़्टी के संदर्भ में ड्राई रन किया जाएगा। वहीं प्रत्येक होटल में हेल्प डेक्स स्थापित किए जाएंगे, जहाँ प्रवासी भारतीय एवं अन्य अतिथि रुकेंगे। स्वास्थ्य और उपचार संबंधी तैयारियों के दौरान भी एम्बुलेंस और अन्य व्यवस्थाओं का ट्रायल किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं एयरपोर्ट से होटल और होटल से कार्यक्रम स्थल तक पहुँचने के लिए वाहन व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था को भी व्यवहारिक रूप से देखा जाएगा। बैठक में सभी नोडल अधिकारियों ने संकल्प जताया कि वे अपना श्रेष्ठ योगदान देकर उम्दा प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।