✒ एक तरफ तो जनता की जान बचाई जा रही है ओर दुसरी तरफ जान को गिरवी रखा जा रहा है,  सांसद पटेल ने खरगोन में 130 वें श्री नवग्रह मेले का किया भूमि पूजन.

खरगोन फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश सामाजिक समाचार

✒ प्रशासन की दोहरी नीति

मकर संक्राति पर्व को गौरव दिवस मनाने की नागरिकों से कि अपील

संजय यादव बाबा
वाह रे प्रशासन की नीति
एक तरफ जिले के स्वास्थ्य अधिकारी कोरोना गाइड लाइन जारी कर रहे दुसरी ओर वही प्रशासन की नगर पालिका नवग्रह मेले का आयोजन कर भूमि पूजन कर कार्ड बांट रही है … क्या समझे इसे ?? एक तरफ तो जान बचाई जा रही है ओर दुसरी तरफ जान को गिरवी रखा जा रहा है। कैसा प्रशासन ??? कैसी व्यवस्था ???
जनता ने यह यक्ष प्रश्न प्रशासन के कर्ताधर्ताओं से पूछ रही है …


गौरतलब है कि क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र सिंह पटेल ने निमाड़ के गौरव नवग्रह मेले का रविवार को भूमिपूजन किया। नगर पालिका परिषद खरगोन के तत्वावधान में रविवार को 130 वें श्री नवग्रह मेले का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। नगर पालिका सीएमओ श्रीमती प्रियंका पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय सांसद गजेन्दसिंह पटेल की उपस्थिति में पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिवस पर उपस्थित समस्त नागरिकों द्वारा सुशासन दिवस की शपथ ली गई। साथ ही सांसद पटेल ने मकर संक्रांति पर्व को गौरव दिवस के रूप में मनाते हुए समस्त नगरवासियों से अपील की है कि सभी अपने-अपने भवन, दुकान आदि को सुसज्जित करें और उन्हें दीपमाला से रोशन करें। आयोजन में सर्वप्रथम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित मन की बात कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। तत्पश्चात सांसद पटेल द्वारा श्री नवग्रह मंदिर में पूजन अर्चन कर श्री नवग्रह मेले का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न किया गया।
भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया अरुण जोशी, उपाध्यक्ष भोलू कर्मा, पूर्व विधायक बाबुलाल महाजन, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा परसराम चौहान, पूर्व जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष रणजीतसिंह उसीर, पूर्व नपा अध्यक्ष विपिन कुमार गौर, नगर अध्यक्ष रणजीतसिंह रघुवंशी, भागीरथ कुमरावत, दयालु पटवा, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती शीतल राठौर, मोहन राठौर, सांसद प्रतिनिधि कन्हैया कोठाने, विधायक प्रतिनिधि पूर्णाशंकर ठाकुर, सभापति मेला समिति भागीरथ बडोले एवं सदस्यगण अन्य समस्त पार्षदगण एवं नपा के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं मेला व्यापारी संघ अध्यक्ष हरिश गोस्वामी, दीप जोशी एवं अन्य व उपस्थित रहे।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *