केसुर (राजेंद्र पटेल )
शा बा उ मा विद्यालय केसूर मैं आज सभी विद्यार्थियों की विद्यालय स्तरपर खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें आज कबड्डी व दौड़ संपन्न हुई इस अवसर पर संकुल प्राचार्य व बी ई ओ साहब बापूसिंह नायक सर ने समस्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए। संस्था प्रभारी धरमसिंह चौहान, जगदीश पाटीदार खेल शिक्षिका श्रीमती नीलिमा शिंदे, बृजेश मौर्य,दीवानसिंह जाटव,, सनी चौधरी सु श्री नसरीन खान ,दरबार परिहार, वर्षा डिगंलोदिया छात्र संघ प्रतिनिधि डोमरिया बुंदेला, कार्यकारिणी अध्यक्ष राजेंद्र पटेल सभी का अभिनंदन किया ।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।