थांदला
(राजेश डामर)
पुलिस क़ो मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई की दशहरा मैदान के पीछे दिवाल की आड मे विजय पिता नन्दु वसुनिया उम्र 25 साल निवासी न्यायालय मार्ग थांदला ,रितीक पिता राकेश निनामा उम्र 25 साल निवासी नवापाडा कस्बा थांदला ,युगल पिता श्यामलाल पाल उम्र 25 साल निवासी नवापाडा कस्बा थांदला के गांजा पीकर नशा कर रहे है की सुचना पर तत्काल फोर्स की मदद से घेराबंदी कर मौके पर गांजा पीते हुये पकडकर थाने लाये जिनके विरूध्द थाना थांदला पर अपराध पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त सहरानीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ के निर्देशन तथा अअपु थांदला के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक कौशल्या चौहान ,कार्य सउनि अशरफ खान ,आर.205 राजेन्द्र,आर.302 बलीराम ,आर.595 सत्येन्द्र,आर.104 भलसिंग ,आर.619 अक्षय का सहरानीय योगदान रहा ।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।