✒ छात्राओं ने समझी रूई से धागा बनने की प्रक्रिया

निर्माण फ्लैश न्यूज बड़वानी मध्य प्रदेश व्यापार और उद्योग

बड़वानी से विशाल पुरोहित
बड़वानी स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टोरट रूसा उच्च षिक्षा विभाग एवं विष्व बैंक परियोजना अकादमिक उत्कृष्टता गतिविधियों के तहत शासकीय कन्या महाविद्यालय बड़वानी की बी.काॅम. प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की छात्राओं को सिद्वार्थ काॅटन फाईबर मील अंजड़ जिला बड़वानी में स्टाॅफ के साथ भ्रमण कर रूई से धागा तैयार किए जाने की प्रक्रिया को समझाया गया है। भ्रमण के दौरान मील के प्रबंधक श्री मनोज पटेल ने छात्राओं को मील मे कच्चे माल के रूप मे प्राप्त रूई के गठन रूई को साफ करने की इकाईयों एवं उनकी प्रक्रियाओं के संबंध मे विस्तृत रूप मे समझाया। छात्राओं ने जिज्ञासा के साथ रूई से धागा बनाने की विभिन्न प्रकार की मषीनों एवं उनकी प्रक्रियाओं के संबंध मे प्रष्न कर समझा।
बड़वानी जिला मध्यप्रदेष के पष्चिम निमाड़ क्षेत्र मे आता है और इस क्षेत्र मे कपास की फसल बहुतायत होती है। यही कारण है कि इस क्षेत्र के लिए जिनिंग मील, और सूत बनाने की मील की स्थापना होना आवष्यक एवं सुविधाजनक होता है। छात्राओं द्वारा कच्चा माल प्राप्त करने, धागा बनाने की मषीनों को लाकर स्थापित करने, मषीनों द्वारा कार्य करने की प्रक्रिया, कारखाने की स्थापना के लिए पूंजीगत लागत और तैयार माल को अन्य राज्यों जैसे महाराष्ट्र आदि स्थानों के बारे मे भी उत्सुकतापूर्वक प्रष्नपूछ कर जानकारी प्राप्त की। छात्राओं के औद्योगिक भ्रमण के दौरान डाॅ.विक्रमसिंह भिड़े , डाॅ.रोहित पाटीदार, डाॅ. षिल्पी गुप्ता और प्रो. जितेन्द्र बड़ौले साथ मे रहे और आवष्यकतानुसार मार्गदर्शन दिया।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *