घट्टिया (दिपांशु जैन)
जवाहर नवोदय विद्यालय घट्टिया में सोमवार को एक दिवसीय पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित हुआ। सम्मेलन में समाजसेवी गौरव धाकड़, डॉ. देवेंद्र अनूप चौहान, वीरेंद्र व्यास, नागेश्वर और अपूर्व ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यक्ति अपने विकास और पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। आप सभी अपने लक्ष्य को निर्धारित करें, और उसके अनुरूप शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपना अध्ययन भी जारी रखें। कार्यक्रम प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया की लगभग 50 विद्यार्थियों ने आयोजन में हिस्सा लिया। जोकि विभिन्न संस्थानों में कार्यरत हैं। विद्यालय प्राचार्य किरण म्हस्के ने अपने संबोधन में कहा कि जिले के उत्कृष्ट एवं शैक्षणिक संस्थान नवोदय विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर हमारे पूर्व छात्रों ने शिक्षा के नए मापदंड स्थापित किए हैं। नवोदय से अध्ययन कर विद्यार्थी विभिन्न पदों पर प्रतिष्ठित होकर देश और समाज को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।
साथ ही कोरोना माहामारी के दौरान गौरव धाकड़ सहित अन्य पूर्व छात्रों के नेतृत्व में नवोदय विद्यालय को ऑक्सीजन सिलेंडर और विद्यार्थियों को ऑनलाइन अध्ययन हेतु मोबाइल की उपलब्धता के माध्यम से निरंतर समाजसेवा में लगे हुए हैं। म्हस्के ने पूर्व छात्रों से अपने छोटे भाई बहनों को निरंतर सहयोग और काउंसलिंग में अपना सहयोग प्रदान करते रहने का आग्रह किया। इस मौके पर नवोदय विद्यालय स्टाफ़ सदस्यों के साथ सैंकड़ों पूर्व विद्यार्थीगण आदि मौजूद थे।
सूचना :- यह खबर संवाददाता के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।