✒ ट्रक कंटिग कर चोरी करने वाले गिरोह के 02 शातिर आरोपी, क्राईम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में धराए ।

इंदौर क्राइम फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश

 

इंदौर क्राइम अलर्ट
✓देवास कंजर गिरोह के आरोपियों के द्वारा चोरी किये गये कार्टून्स में स्थित लाखो रुपए की मेडिसिन को, इंदौर में सस्ते दामों में बेचने का था इरादा ।

✓आरोपियों के कब्जे से मिली मेडिसिन पर अंकित बाजार मूल्य लगभग 70 लाख रुपये की, मेडिसिन जप्त ।

✓जप्त मश्रुका कंजर गिरोह नें थाना सुर्खी जिला सागर क्षेत्र से ट्रक कंटिग कर चुराया था ।
पंडित श्याम जोशी


इंदौर – पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा इंदौर कमिश्नरेट में संपत्ति संबंधी वारदातों, चोरी तथा ट्रक कंटिग, आदि संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एवं इनमे लिप्त आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) इंदौर श्री राजेश हिंगणकर के द्वारा पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) श्री निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ( अपराध शाखा) श्री गुरू प्रसाद पाराशर को इंदौर शहर में संपत्ति संबंधी वारदातों की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर कार्यवाही हेतु अपराध शाखा की टीम को निर्देशित किया गया ।

इसी कड़ी में कार्यवाही के दौरान क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ व्यक्ति चोरी की मेडिसिन को लेकर टीसीएल होटल के पास इंदौर देवास बायपास रोड इंदौर से निकल रहे है मुखबिर की सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर आरोपी (1).ईश्वर हाड़ा निवासी जिला देवास, (2). बादल हाड़ा निवासी ग्राम जावरा जिला रतलाम को पकडा व आरोपी के पास मिले सामान के बिल पूछते कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया।

आरोपियों के कब्जे से मिली मेडिसिन के संबंध में पूछताछ करते आरोपी देवास कंजर गिरोह के होकर योजना बनाकर जिला सागर के थाना सुरखी क्षेत्र से सागर–जबलपुर बाईपास रोड पर ट्रक कटिंग कर फ्यूजन कंपनी की दवाइयों के करीबन 14 कार्टून लगभग कीमत करीब 70 लाख रुपए चोरी करना व उक्त मेडिसिन को इंदौर शहर में बेचने के इरादे से आना स्वीकार किया।

उक्त ट्रक कटिंग कर चोरी की घटना के संबंध थाना सुरखी जिला सागर में फरियादी के द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379 का अपराध पहले से पंजीबद्ध कराया गया था।

 

आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे मिली मेडिसिन पर अंकित मूल्य के हिसाब से कुल मशरूका कीमत करीब 70 लाख रुपए की जप्त करते हुए, विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही थाना सुरखी जिला सागर के द्वारा की जा रही है ।

आरोपी गैंग से अन्य ट्रक कटिंग की वारदातों के बारे में पूछताछ में अन्य बड़े खुलासे होने की संभावना है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *