✒ ट्रैफिक सुधार का प्रयास करे ताकि दुनिया मेें इंदौर अपनी अलग छबि बना सके-पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र

इंदौर कानून व्यवस्था फ्लैश न्यूज ब्रेकिंग न्यूज़ मध्य प्रदेश

यातायात सुधार के लिए चलेगा ट्रैफिक मित्र अभियान

दीपक शाह

इंदौर। देशभर में अन्य घटना के मुकाबले 5 से 6 गुना जान सड़क दुर्घटना में जाती हैं। इंदौर प्रति व्यक्ति वाहन रखने के मामले में देश के टॉप शहरों में शामिल हैं। शहर में लगातार वाहनों की संख्या बढ़ रही हैं। इसमें सबसे अधिक दुर्घटना के शिकार 20 से 40 वर्ष की उम्र के हो रहे हैं। ये विचार पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने चमेली देवी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट में आयोजित यातायात जनजागरुकता अभियान व्यक्त किए। कार्यक्रम में पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने युवाओं को ट्रैफिक मित्र अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार स्टेट प्रेसक्लब के समन्वयक आकाश चौकसे, संजीव आचार्य व इंस्टिट्यूशंस के डायरेक्टर जॉय बैनर्जी और प्यूराश्योर के मार्केटिंग हेड पीयूष जैन भी उपस्थित थे।
यातायात मित्र अभियान से जुड़े लोग दुसरो को भी प्रेरित करें
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा इंदौर पुलिस सड़क हादसों में कमी लाने का लगातार प्रयास कर रही हैं। शहर के आम नागरिकों को जोड़ने के उद्देश्य से इंदौर पुलिस यातायात मित्र अभियान चला रही हैं। इसके लिए सिटीजन कॉप एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता हैं। कमिश्नर मिश्र ने कहा अगले दो माह इंदौर शहर के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं। प्रवासी सम्मेलन, इन्वेस्टर्स समिट, खेलो इंडिया और जी 20 समिट होना हैं। किसी शहर को मापने के लिए उसकी यातायात व्यवस्था महत्वपूर्ण रहती हैं। सब मिलकर प्रयास करे ताकि देश ही नहीं बल्कि दुनिया मेें इंदौर अपनी अलग छबि छोड़ सके।
मिश्र ने बताया की हमने शहर के 32 चौराहे चिंहित किए, जो हॉट स्पॉट बने हुए थे। जहां सुधार कर एक्सीडेंट की संख्या कम की गई।
वरिष्ठ पत्रकार आकाश चौकसे ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें और इसकी शुरुआत सबसे पहले स्वयं से करें। हादसे के बाद माउथ सरकार के लिए एक आंकड़ा होती है लेकिन परिवार के लिए पूरे जीवन भर का दुःख होता है। जरा सी लापरवाही जान की दुश्मन बन सकती है । सुरक्षित वाहन संचालन व जागरूकता ही आपकी जान बचा सकती है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीटबेल्ट जरूर लगाए।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *