✒ दसवीं राष्ट्रीय कैनो सलालम का प्रतिभागी प्रशिक्षण के दौरान सहस्त्रधारा ट्रेक में डूबा.

खरगोन खेल खबर फ्लैश न्यूज मध्य प्रदेश

प्रशासन द्वारा दूसरे दिन भी सर्चिंग जारी 17 दिसंबर से होना था प्रतियोगिता का आयोजन

संजय यादव बाबा

खेलो इंडिया व एशियन चैंपियनशिप प्रतियोगिता के अंतर्गत दसवीं राष्ट्रीय केनो सलालम चैंपियनशिप का आयोजन 17 दिसंबर से होना था।

जिसकी तैयारियों में जूटे खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी कनिष्क, उम्र 17 वर्ष निवासी दिल्ली का प्रतिभागी 10 वीं राष्ट्रीय केनो सलालम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए टीम के साथ खरगोन जिले के महेश्वर पहुंचा। जहां सहस्त्र धारा ट्रेक में पेर फिसलने की वजह से डूब गया। प्रशासन द्वारा सर्चिंग की जा रही है। लेकिन छात्र दूसरे दिन भी नही मिला जबकि मामले में प्रत्यक्षदर्शियों ने अपना नाम न बताने की शर्त पर बताया कि उक्त घटनाक्रम सुबह 11:00 बजे का है। लगभग प्रशिक्षण कोच कुलदीप कीर द्वारा पैसा बचाने के चक्कर में प्रशिक्षणार्थी बच्चों से कैनो सलालम के गेट डालने के लिए तार खिंचवा रहा था इसी दौरान बिना लाइफ जैकेट पहने बच्चे का पैर फिसलने से वह सीधा पानी में जा गिरा।

प्रतिभागी तैरना जानता था लेकिन सहस्त्रधारा मे बहाव तेज होने व पत्थरों के बीच गिरने से सायद बालक चोटिल हुआ होगा जिसकी वजह से वह पानी के ऊपर नहीं आ सका होगा जिसके बाद वह वापस पानी से ऊपर ही नहीं आ पाया। इसकी सूचना कोच कुलदीप कीर ने गम्भीर लापरवाही बरतते हुए प्रशासन को देरी से दी। वंही सूचना मिलते ही पुलिस एवं एचडीआर एफ टीम द्वारा मौकाए वारदात पर पहुंचकर दूसरे दिन भी गुरुवार को सर्चिंग की जा रही थी लेकिन रात तक बालक नही मिला था।
मामले में मनिष खत्री अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खरगोन ने बताया कि..
जानकारी मिली है कि घटना हुई है ये खिलाड़ी वँहा केनो की प्रैक्टिस करने आया था इस दौरान डूबने की घटना की सूचना मिली है। इस सम्बंध में पुलिस दल और एसडीआरएफ की टीम और लाइफ बोट इत्यादि उपकरणों के साथ पँहुची है तलास जारी है। फिलहाल सर्चिग जारी है जल्द रैस्क्यू कर अन्य जानकारी दी जाएगी

वंही पुष्पक करण मुवेंल,थाना प्रभारी कसरावद ने बताया कि…
हाँ एक बालक के नर्मदा में डूबने की सूचना मिली थी। जिस पर हमारा पुलिस बल एसडीआरएफ की टीम ढूंढने में लगी है। यंहा पानी काफी ठंडा व गहरा भी है फिर भी दो दिनों से सर्चिग जारी है लेकिन अभी तक सफलता नही मिली है। बहरहाल घटना की जानकारी परिजनों को हमने दे दी है।

सूचना :- यह खबर संवाददाता   के द्वारा अपडेट की गई है। इस खबर की सम्पूर्ण जिम्मेदारी संवाददाता जी की होगी। www.loktantraudghosh.com लोकतंत्र उद्घोष या संपादक मंडल की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *